हमारे समाज में डायबिटीज़ के बारे में आम धारणा है कि यह बीमारी मीठा खाने से होती है जबकि कभी कभी मीठा खाना भी इसका एक कारन तो बन सकता है मगर हर बार यह इसी कारन से हो ऐसा भी नहीं है . ये बीमारी शरीर में उपलब्ध इन्सुलिन नामक हार्मोन्स में कमी के कारन होती है. या कभी कभी आपके शरीर में इस हार्मोन्स के असन्तुलन अथवा इसके कार्य करने की छमता में कमी आ जाने के कारन होती है आप ने सुना या देखा होगा कि इस बीमारी के मरीज को इन्सुलिन का इंजेक्शन दिया जाता है ताकि उसके ब्लड शुगर का लेवल सामान्य हो जाए मगर इससे मरीज को राहत तो दी जा सकती है लेकिन आप इन्सुलिन पर ज्यादा निर्भर ना रहें ! क्यूंकि ये इन्सुलिन डायबिटीज़ से भी ज्यादा खराब है इसके साइड इफ़्फ़ेक्टबहुत हैं. मगर वहीँ आप इस बीमारी में जब आयुर्वेद या घरेलु उपचार का सहारा लेंगे तो आप फिर से बिलकुल स्वस्थ्य हो सकते हैं तो -मित्रों आइये आपको बताते है ये घरेलु नुश्खे – क्या है? जिनका प्रयोग कर आप डायबिटीज़ जैसी बीमारी से आसानी से बिलकुल ठीक हो जाएंगे!
No comments:
Post a Comment